Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा में अधिकतर सर्वेक्षण एजेंसियों के एग्जिट पोल वास्तविक नतीजों के नजदीक रहे. इनमें भी सबसे चर्चित चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों ‘एक्सिस मॉय इंडिया’ और ‘टुडेज चाणक्य’ के अनुमान सटीक रहे. बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर 27 साल बाद वापसी की है.
एक्सिस मॉय इंडिया का अनुमान
‘एक्सिस मॉय इंडिया’ का अनुमान था कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 45-55 सीट मिल सकती है, जबकि आप को 15-25 सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है. कांग्रेस को अधिकतम एक सीट मिल सकती है.
‘टुडेज चाणक्य’ का एग्जिट पोल
‘टुडेज चाणक्य’ के एग्जिट पोल में कहा गया था कि भाजपा को 49 प्रतिशत वोट के साथ 51 (छह कम या ज्यादा) सीट हासिल हो सकती हैं, वहीं आप को 41 प्रतिशत वोट, 19 सीट (छह कम या ज्यादा) मिलने का अनुमान है. अन्य को 10 प्रतिशत वोट और अधिकतम तीन सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था.
मैट्रिज का एग्जिट पोल
‘मैट्रिज’ के सर्वेक्षण में कहा गया था भाजपा 35 से 40 सीट जीतकर प्रशासन बना सकती है. इस एजेंसी ने आप को 32 से 37 तथा कांग्रेस को शून्य से दो सीट मिलने का अनुमान जताया था.
यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली में सुशासन की हुई जीत’ नतीजों पर पीएम मोदी का आया रिएक्शन
‘पी-मार्क’ का एग्जिट पोल
‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई थी कि भाजपा 39-49 सीट जीतकर पूर्ण बहुत की प्रशासन बना सकती है. इस सर्वेक्षण में आप को 21 से 31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई थी.
यह भी पढ़ें: PM Modi On Delhi Result: ‘शॉटकट नेतृत्व का शॉट सर्किट हो गया’, बीजेपी की जीत पर बोले पीएम मोदी
पीपुल्स इनसाइट का एग्जिट पोल
‘पीपुल्स इनसाइट’ के सर्वेक्षण में कहा गया था कि भाजपा को 40-44 सीट मिल सकती हैं. जबकि आप को 25-29 तथा कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती है.
पीपुल्स प्लस का एग्जिट पोल
पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया था. भाजपा को 51-60, आप को 10-19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. जबकि कांग्रेस को सर्वे में एक भी सीटें नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया था.
चाणक्य स्ट्रेटजीज का एग्जिट पोल
चाणक्य स्ट्रेटजीज के सर्वेक्षण में कहा गया था कि भाजपा को 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है. उसने कहा था कि आप को 25 से 28 और कांग्रेस को दो से तीन सीटें मिल सकती हैं.
इन दो सर्वे के अनुमान गलत साबित हुई
“माइंड ब्रिंक” के सर्वेक्षण में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी. उसका अनुमान था कि आप को 44 से 49 सीटें मिल सकती हैं और भाजपा को 21 से 25 और कांग्रेस को अधिकतम एक सीट मिलने का अनुमान है. वहीं “वी प्रीसाइड” के एग्जिट पोल में आप को 46 से 52 मिलने की संभावना जताई गई थी. इस सर्वे में कहा गया था कि भाजपा को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस के लिए खाता खोलना मुश्किल हो सकता है.
The post Delhi Election Result: बीजेपी के साथ Exit Polls की भी हुई जीत, अधिकतर अनुमान सटीक appeared first on Naya Vichar.