Delhi Election Results 2025 : दिल्ली चुनाव के लिए होने वाली मतगणना से पहले सीएम और कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी ने कहा, ‘यह कोई साधारण चुनाव नहीं था बल्कि अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई थी. मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अच्छाई, आप और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी होगी. वह चौथी बार सीएम बनेंगे.”
#WATCH | Delhi CM Atishi and AAP candidate from Kalkaji, Atishi says, “This was not an ordinary election but a fight between good and evil. I am confident that the people of Delhi will stand with the good, AAP and Arvind Kejriwal. He will become the CM for the fourth time…” pic.twitter.com/Bv9UQLWNCB
— ANI (@ANI) February 8, 2025
कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, ”मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कालका जी के दर्शन से की. हमने जनता के मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा है. अब दिल्ली की जनता जो भी फैसला करेगी, हम उसे स्वीकार करेंगे.”
#WATCH | Congress candidate from Kalkaji assembly seat, Alka Lamba says, “I began my election campaign with the darshan of Kalka ji… We have fought elections based on the issues of people. Now, whatever the people of Delhi decide, we will accept that.” https://t.co/exuOhVN11j pic.twitter.com/I0UmsU3vOE
— ANI (@ANI) February 8, 2025
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”अब जो भी होगा, वह देवी मां के हाथ में है.”
#WATCH | AAP candidate from Greater Kailash seat, Saurabh Bharadwaj says, “Whatever happens, now it is in the hands of the mother goddess.” https://t.co/oeXbq1pXeJ pic.twitter.com/c5EvfgvwBI
— ANI (@ANI) February 8, 2025
ग्रेटर कैलाश सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”आप को सत्ता से हटाने की हरसंभव कोशिश की गई लेकिन जनता का आशीर्वाद आप के साथ है. मेरा मानना है कि जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार सीएम बनाने जा रही है. कुछ ही दिनों में वह सीएम पद की शपथ लेंगे. हमें अलग-अलग इलाकों से जानकारी मिल रही है कि आप को पूर्ण बहुमत मिलेगा. वह प्रशासन बनाएगी. आप को कम से कम 40-45 सीटें मिलेंगी.”
#WATCH | On Delhi Assembly election results, BJP leader & candidate from Malviya Nagar, Satish Upadhyay says, “The way the county is becoming Viksit Bharat, the same way ‘Lotus’ will bloom in Delhi…There will be no hat-trick (for AAP). Exit polls show the mood of the people.” pic.twitter.com/Nkmn2Xymdb
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बीजेपी नेता और मालवीय नगर से उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, ”जिस तरह से देश विकसित हिंदुस्तान बन रहा है, उसी तरह दिल्ली में भी कमल खिलेगा. (आप के लिए) कोई हैट्रिक नहीं होगी. एग्जिट पोल लोगों का मूड दिखाते हैं.”
#WATCH | BJP candidate from the New Delhi assembly constituency, Parvesh Verma says, “It’s an important day for the people of Delhi. I prayed that the BJP govt to be formed in Delhi…” https://t.co/3Pb53RHF9b pic.twitter.com/5jWwPXMcgs
— ANI (@ANI) February 8, 2025
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, ”यह दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. मैंने प्रार्थना की कि दिल्ली में बीजेपी की प्रशासन बने.”
#WATCH | As counting of votes in Delhi elections gets underway, state BJP President Virendraa Sachdeva says, “The statements made by Arvind Kejriwal and Sanjay Singh yesterday show that they are going to lose…Today, the people of Delhi will decide if they will go with… pic.twitter.com/YUpMToaOpE
— ANI (@ANI) February 8, 2025
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने कल जो बयान दिए हैं, उससे पता चलता है कि वे हारने जा रहे हैं. आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि वह विकास के साथ चलेगी या भ्रष्टाचार के साथ. मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता ने विकास का रास्ता चुना है और परिणाम हमारे पक्ष में होगा.”
The post Delhi Election Results 2025 : अरविंद केजरीवाल चौथी बार सीएम बनेंगे, आतिशी का दावा appeared first on Naya Vichar.