Table of Contents
Delhi Elections Results : दिल्ली में किस पार्टी की प्रशासन बनेगी इस लेकर आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी है. 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 96 स्त्रीएं है. स्त्री उम्मीदवारों में से कुछ ऐसी स्त्रीएं हैं, जिनके चुनाव परिणाम पर सबकी नजरें हैं.
कालकाजी सीट पर आतिशी की राह आसान नहीं
आतिशी : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी इस बार कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ चुनावी मैदान में कांग्रेस की अलका लांबा हैं, जो आम आदमी पार्टी के साथ रह चुकी है. आतिशी मुख्यमंत्री हैं और उन्हें आप के शिक्षा माॅडल का श्रेय दिया जाता है.
अलका लांबा दे रही हैं आतिशी को टक्कर
अलका लांबा : अलका लांबा कांग्रेस की दिग्गज नेता हैं और पिछले 30 सालों से नेतृत्व में हैं. उन्होंने 2014 में कांग्रेस पार्टी छोड़ी दी लेकिन 2019 में वे फिर कांग्रेस के साथ आ गई हैं. यही वजह है कि कालकाजी सीट दिल्ली की सबसे चर्चित सीट में से एक बन गई है.
शिखा राय सौरभ के खिलाफ फिर मैदान में
शिखा राय : बीजेपी की शिखा राय ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. वे पेशे से वकील हैं और उन्हें पार्टी ने आप नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. 2020 के चुनाव में भी शिखा राय सौरभ भारद्वाज के चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें 17000 वोटों के अंतर से हार मिली थी.
अमानतुल्लाह खान को अरीबा खान की चुनौती
अरीबा खान : कांग्रेस की युवा नेता अरीबा खान ओखला विधानसधा सीट से चुनावी मैदान में हैं और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को चुनौती दे रही हैं. अरीबा खान के पिता आसिफ खान दो बार ओखला से विधायक रहे हैं.
रागिनी पर वजीरपुर फतह करनी की जिम्मेदारी
रागिनी नायक : वजीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार रागिनी नायक चुनावी मैदान में हैं. 42 वर्षीय रागिनी का मुकाबला आप उम्मीदवार राजेश गुप्ता और बीजेपी उम्मीदवार पूनम शर्मा से है. रागिनी नायक टीवी बहस के दौरान कांग्रेस का पक्ष मजबूती से रखती रही हैं और पार्टी का जाना पहचाना नाम हैं.
इसे भी पढ़ें : Delhi Election Results : दिल्ली में किसकी बनेगी प्रशासन? दलित वोटर कर सकते हैं स्पोर्ट्सा
History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
The post Delhi Elections Results : आतिशी, अलका और अरीबा सहित इन 5 स्त्री उम्मीदवारों पर है सबकी नजर appeared first on Naya Vichar.