Delhi New CM: दिल्ली में बीजेपी की अगुआई में नई प्रशासन रूप लेने लगी है. कुछ देर में नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी. पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक पहुंच चुके हैं. केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ भी बैठक में मौजूद हैं. विधायक दल की बैठक में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी पहुंची हैं. बैठक में पार्टी के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुनेंगे, जो मुख्यमंत्री बनेगा.
बीजेपी ऑफिस के बाहर समर्थक मना रहे जश्न
दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले ही बीजेपी ऑफिस के बाहर समर्थक जश्न मना रहे हैं. स्त्री समर्थक खुशी में डांस करती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: सीएम के शपथ ग्रहण पर दिल्ली में कल बंद रहेंगे ये रूट्स, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
20 फरवरी को नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होना है. नये सीएम दोपहर 12:30 बजे शपथ लेंगे. समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सहयोगी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. कुछ विशिष्ट मेहमानों सहित लगभग 50,000 लोगों के इस समारोह में भाग लेने की संभावना है.
27 साल बाद दिल्ली में बनेगी बीजेपी की प्रशासन
बीजेपी 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत के साथ सत्ता पर लौटी है. जबकि आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटें जीतने में कामयाब रही.
The post Delhi New CM: इंतजार खत्म, थोड़ी देर में दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा appeared first on Naya Vichar.