नया विचार सरायरंजन : प्रखंड अंतर्गत केएसआर इंटर कॉलेज, सरायरंजन में इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 2025 के नाम पर छात्र –छात्राओं से अवैध वसूली की मिल रही शिकायत को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कॉलेज के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रेषित स्पष्टीकरण में कहा गया है कि प्राचार्य के द्वारा इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 2025 में छात्र –छात्राओं से अवैध राशि की वसूली की शिकायत मिली है। प्राचार्य के द्वारा किन परिस्थिति में छात्र-छात्राओं से अवैध रसूली की जा रही है,इसके संदर्भ में पत्र प्राप्ति के साथ ही अपना स्पष्टीकरण अपने मंतव्य के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में कॉलेज के कर्मियों ने बताया कि उनके कॉलेज का बैंक खाता कतिपय कारणों से बंद है। कॉलेज की तरफ से प्रायोगिक परीक्षा में आंतरिक एवं बाह्य परीक्षकों के पारिश्रमिक का भुगतान करना पड़ता है। इसलिए रसीद काट कर पूर्व में छात्र-छात्राओं से शुल्क लिया गया , जिसे बाद में बंद कर दिया गया। वहीं प्राचार्य बद्री नारायण झा ने बताया कि कॉलेज के कुछ शिक्षकों के अनुदान का भुगतान न्यायालय के आदेश से विगत 8 माह से लंबित है। इसलिए साजिश के तहत वे लोग कॉलेज प्रशासन को बदनाम कर रहे हैं, लेकिन वे अपनी साजिश में सफल नहीं हो पाएंगे।