वरीय संवाददाता, देवघर : शहर में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों, बाइक चोरी, छिटपुट चोरी और छिनतई पर अंकुश लगाने को लेकर देवघर पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. इसे लेकर एसपी सौरभ ने सभी थानेदारों से रिपोर्ट तलब की है. इसमें प्रत्येक थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों पर असामाजिक तत्वों की अड्डेबाजी, बाइक चोरी के हॉट स्पॉट और अवैध पार्किंग स्थलों का ब्योरा मांगा गया है. एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि चिह्नित स्थलों पर नियमित पैदल गश्त सुनिश्चित की जाये, ताकि अपराधियों में पुलिस का भय बने और आमलोग खुद को सुरक्षित महसूस करें. यह कदम न केवल अपराध पर रोकथाम में सहायक होगा, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था को भी सुलभ बनाया जायेगा. सूत्रों के अनुसार, कई स्थानों पर असामाजिक तत्व शाम के समय समूह बनाकर बैठते हैं, जिससे राहगीरों में असुरक्षा का माहौल रहता है. वहीं, अवैध पार्किंग के कारण जाम की समस्या आम हो गयी है. पुलिस अब इन बिंदुओं पर विशेष नजर रखेगी. पुलिस की पैदल गश्ती बढ़ने से जहां विधि-व्यवस्था सुदृढ़ होगी. वहीं नागरिकों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा. थानेदारों को यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जांच की जाये और थाना क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाये.
शहर के तीन जगहों पर लगती है अवैध पार्किंग
जानकारी के अनुसार, नगर थानांतर्गत दीनबंधु स्कूल के समीप, राय एंड कंपनी चौक के पास व शिवलोक के बाहर बीच सड़क पर छोटी गाड़ियों की अवैध पार्किंग लगती है. इन स्थानों पर नो-पार्किंग का निगम द्वारा बोर्ड भी लगाकर रखा गया है. वहीं दीनबंधु स्कूल के पास पाइप की बैरिकेडिंग लगाकर रखा गया था, ताकि वाहनों की अवैध पार्किंग नहीं हो, लेकिन अधिकांश पाइप को तोड़ दिया गया है.
आरएल सर्राफ हाइस्कूल के पास बिकती है शराब
नगर थाना क्षेत्र के ही मुख्य पथ के पास आरएल सर्राफ स्कूल के समीप खुलेआम स्त्रीएं बैठकर अवैध शराब बेचती हैं. कई बार स्कूल प्रबंधन द्वारा नगर थाना सहित उत्पाद विभाग को लिखित आवेदन देकर इस पर रोक लगाने का आग्रह किया जा चुका है. यहां कभी-कभी पुलिस पहुंचती भी है, तो दूर से हूटर बजाते हुए आती है, ताकि शराब बेचने वाली स्त्रीएं पुलिस के हूटर की आवाज सुनकर साइड हो जायें. इसके बाद पुन: पुलिस के जाते ही वे लोग शराब बेचने लगती हैं. उक्त स्थल पर सुबह करीब छह बजे से रात के नौ बजे तक रोजाना अवैध शराब बिकती है.
हाइलाइट्स
-एसपी ने सभी थानेदारों से रिपोर्ट तलब की
-चौक-चौराहों पर पैदल गश्त के निर्देश
-अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई होगी
-अपराधियों में पुलिस का भय बढ़ाने पर जोर
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News : अपराध पर नकेल की कवायद शुरू, चौक-चौराहों पर बढ़ेगी पैदल गश्ती appeared first on Naya Vichar.