संवाददाता, देवघर : बाघमारा स्थित आइएसबीटी के बाहर से अवैध रूप से बसों का संचालन कर रहे बस संचालकों पर जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. डीसी विशाल सागर के निर्देश पर गुरुवार सुबह विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में पांच बसों को जब्त किया गया, वहीं एक बस और एक ओवरलोड ट्रक पर जुर्माना भी लगाया गया. यह अभियान सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक चला. इस दौरान जसीडीह चकाई मोड़ से तीन और कुंडा मोड़ पेट्रोल पंप के पास से दो बसों को जब्त किया गया. जब्त की गयी बसों को पुलिस लाइन में रखा गया है. वहीं एक पांडव बस पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 5650 रुपये का जुर्माना लगाया गया, साथ ही ओवरलोड ट्रक से 20500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. कुल मिलाकर प्रशासन ने छह वाहनों से 26150 रुपये जुर्माना वसूला है. अधिकारियों ने सभी बस संचालकों को सख्त हिदायत दी कि वे केवल आइएसबीटी से ही परिचालन करें, अन्यथा अगली बार और कड़ी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी के दौरान सार्जेंट मेजर यशवंत लकड़ा, एमवीआइ प्रथम कुमार रजवार, सुभाष तिग्गा, अमित कुमार झा एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News : आइएसबीटी से इतर चल रही बसों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, पांच बसें जब्त appeared first on Naya Vichar.