सारवां. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइपलाइन से ऑयल चोरी मामले के आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला करने, वाहन को क्षतिग्रस्त करने और दो एएसआइ को चोटिल करने की घटना सामने आयी है. मामले में पुलिस ने प्रशासनी कार्य में बाधा डालने, वाहन को क्षतिग्रस्त करने के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. जानकारी के अनुसार सारवां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले के साथ बिहार सहित अन्य थाना क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक मामले में शामिल आरोपित सारवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी कौशल हाजरा उर्फ कोदो हाजरा इलाके में आया हुआ है. पुलिस को उसके लोकेशन का पता चला था, जिसके आधार पर गश्ती पुलिस दल वहां पहुंचा और आरोपित को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया. पुलिस के आरोपित को साथ लेकर वहां से निकलने के बाद थाना क्षेत्र के भलुवाही मैदान के समीप 20 से 25 मोटरसाइकिल सवार सहित अन्य ने पुलिस वाहन को घेर लिया और ईंट पत्थर फेंककर हमला करने लगे. इस बीच बाइक सवारों ने बलपूर्वक आरोपित कोदो हाजरा को छुड़ाने का प्रयास किया. इस क्रम में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एएसआइ मकबूल अंसारी, बेंजा उरांव घायल हो गये. इस बीच पुलिस पदाधिकारी तत्परता से गिरफ्तार आरोपित को थाने लेकर आये. वहीं आरोपित को बलपूर्वक छुड़ाने के मामले में पुलिस ने तीन अन्य को गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपित में से थाना के दुर्गापुर के कोदो हाजरा, सुभाष पासवान (19 वर्ष) , तेलियाडीह निवासी पिंटू पासवान (20 वर्ष) , सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मोहरा निवासी मिथुन हाजरा (19 वर्ष ) को जेल भेजा गया. मामले में 20 से 25 अज्ञात व आठ नामजद के विरुद्ध थाने में प्रशासनी कार्य में बाधा पुलिस पदाधिकारी को चोटिल करने, गिरफ्तार आरोपित को बलपूर्वक छुड़ाने का प्रयास करना, नाजायज मजमा लगाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. *पुलिस पदाधिकारियों को घायल करने, वाहन तोड़ने व प्रशासनी कार्य में बाधा डालने का आरोप
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar news : ऑयल चोरी मामले के आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, चार गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.