संवाददाता, देवघर : चैत्र मास शुक्ल पक्ष रविवार प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापन के साथ चैती नवरात्र की शुरुआत हो गयी. इसके साथ ही जय मां मायेर जय के जयकारे से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. शहर में पंडित बीएन झा पथ स्थित बसंती मंडप, घड़ीदार घर, बेला बगान, रघुनाथ रोड स्थित बसंती मंडप, त्रिकुट पहाड़, सिमरगढ़ा, कटाल काली, भैरव घाट, बिलासी, बंगलापर, रिफ्यूजी कॉलोनी, सीडी द्वारी लेन, हाथी पहाड़, डोमासी, मानसरोवर के निकट पंडा धर्मरक्षिणी सभा द्वारा, बंसती मंडप, हरलाजोड़ी, बलसरा आदि जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. गुरुवार को बेल वृक्ष के नीचे मां को निमंत्रण दिया जायेगा. सप्तमी तिथि पर शुक्रवार को माता की प्रतिमा बेदी पर स्थापित कर पूजा शुरू की जायेगी. साथ ही आम भक्तों के लिए पट खोल दिया जायेगा. शनिवार को महाष्टमी के दिन मां पर स्त्रीओं द्वारा डलिया अर्पित की जायेगी. रविवार को महानवमी तिथि पर जहां माता की नौवें स्वरूप की पूजा-अर्चना की जायेगी. वहीं रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में तैयारी शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post deoghar news : कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरू, गूंजने लगे सप्तशती पाठ appeared first on Naya Vichar.