देवघर. कर्तव्यहीनता के आरोप में जिले के सारवां व खागा के थानेदारों को हटाते हुए दोनों जगहों पर नये थाना प्रभारियों की पोस्टिंग की गयी है. जानकारी के मुताबिक, खागा थानेदार धर्मवीर भगत को हटाकर पुलिस लाइन में कार्यरत एसआइ मुकेश कुमार को वहां का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं सारवां थानेदार संदीप कुमार भगत को हटाकर उनकी जगह उसी थाने के जेएसआइ कौशल कुमार सिंह को सारवां थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. दोनों थाने के नये थानेदारों ने अपना-अपना योगदान देकर प्रभार भी ग्रहण कर लिया है. इलाके में चर्चा है कि दोनों थानेदार बालू परिवहन रोकने में अक्षम होने के कारण हटाये गये हैं. हालांकि इस संबंध में जिले के कोई भी वरीय पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. चर्चा यह भी है कि सारवां में हाल के दिनों में मनीगढ़ी के समीप पुलिस के चंगुल से बालू लदा ट्रैक्टर छुडा लिया था. उस मामले में केस भी दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस भगाये गये ट्रैक्टर को जब्त नहीं कर पायी थी और कांड के आरोपितों को भी नहीं गिरफ्तार कर सकी है. संभवत: इसी आरोप में सारवां थानेदार पर कार्रवाई हुई है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post deoghar news : खागा व सारवां थानेदार हटाये गये, दोनों जगह नये प्रभारी बने appeared first on Naya Vichar.