सारवां. थाना क्षेत्र के सारवां-तिरनगर मुख्य मार्ग पर तुतरा पहाड़ी के समीप बेहराकनारी मोड़ से देवघर की और जा रही कार में अचानक आग लग जाने से जलकर खाक हो गयी. वहीं कार चला रहे मुजफ्फरपुर मटिहानी के ओराई थाना निवासी सात्विक कश्यप अपनी सूझबूझ से बाल बाल बच गये. इधर घटना के बाद आग की लपटें और गुब्बार को देख अगल बगल के ग्रामीण जुटे और पहाड़ी के कूप से पानी लाकर बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की विकरालता को देखकर लोग पीछे हट गये. देखते ही देखते आग ने पूरे कार को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने एएसआइ सुखराम नाग के साथ पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा. सड़क पर कार धू धू कर जल रही थी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगभग आधा घंटे तक दोनों ओर आवागमन को रोक दिया गया. घटना की जानकारी देते हुए भुक्तभोगी सवार ने बताया कि देवघर के सुबह कार संख्या (जे एच 05 ए एम 0903 ) लेकर सारवां के बेहराकनारी साइट देखने गये थे. साइट देखकर वापस देवघर की और लौट रहे थे कि तुतरा पहाड़ी मोड़ से पहले चलती कार का इंजन बंद हो गया और इंजन से तेज धुंआ निकलने लगा. गाड़ी को रोका और लोगों के सहयोग से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग कि लपटें बढ़ती गयीं. उन्होंने बताया कि अपनी गाड़ी ख़राब हो गयी, तो अपने दोस्त सोनू कुमार राय की कार लेकर आये थे. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News : चलती कार में लगी आग, जलकर हुआ राख. बचा सवार appeared first on Naya Vichar.