सोनारायठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख पूनम देवी व बीडीओ नीलम कुमारी की देखरेख में हुई. बैठक में मनरेगा, पशुपालन, जेएसएलपीएस, पेयजल स्वच्छता, शिक्षा समेत सभी विभागों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी, जिसमें प्रमुख ने कहा कि अंचल कार्यालय सोनारायठाढ़ी के बच्चों के जाति-आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में अंचल कर्मी द्वारा अपडेट भू-लगान रसीद की मांग की जाती है, जो लोगों को समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रमाण-पत्र निर्गत होने में देरी होने से छात्रों के नामांकन में परेशानी होती है. वहीं बरमोतरा पंचायत समिति ने जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष के द्वारा किये गये कार्य की जानकारी की मांग की. उप प्रमुख हेमंती देवी ने विद्यालय में छात्रों के लिए वितरण किये गये किट वितरण की जानकारी मांगी. वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों में वितरण की गयी बीज की सूची, पशु चिकित्सक ने पशुओं की दी जाने वाली वैक्सीन की जानकारी नहीं दिये जाने समेत कई विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. प्रमुख ने कहा कि वैक्सीन के लिए किसान पशु चिकित्सालय का चक्कर काटते रहते हैं. जिससे बीमार पशुओं का इलाज नहीं हो पाता है. वहीं बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायत में गठित स्थायी समिति की बैठक प्रति माह की जाये. बैठक में उप प्रमुख हेमंती देवी, पंसस अनिल कुमार, बालेश्वर यादव, सवेरा खातून, मड़रा सोरेन, गीता देवी, रानी मुर्मू, ललिता देवी, रफीक मियां, सिट्टू राय, समेत सभी पंचायत के कर्मी व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar news : जाति-आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में हो रही देरी और पशुओं को नहीं दी जाने वैक्सीन का मुद्दा उठा appeared first on Naya Vichar.