संवाददाता, देवघर . देवघर के तीर्थपुरोहितों का पहला जत्था ने गोमुख से गंगाजल लेकर शुक्रवार को कांवर यात्रा शुरू की. जत्थे में सभी छह सदस्यों ने धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो.., का जयकारा लगाने के साथ अपनी यात्रा का शुभारंभ किया. पहले दिन शनिवार को भैरो घाटी में विश्राम किया. दल के सदस्यों ने गौमुख से कांवर यात्रा शुरू कर हरिद्वार, मुरादाबाद, बनारस, गयाजी होते हुए जनवरी के प्रथम सप्ताह में बाबाधाम आयेंगे. वहीं रविवार को तीर्थपुरोहितों का दूसरा जत्था कांवर यात्रा शुरु करेगा. इस दल में 13 श्रद्धालु व तीन सेवक हैं. जबकि सोमवार को तीसरा जत्था में शामिल पुरोहितों की कांवर यात्रा शुरू होगी. इसमें 11 श्रद्धालु व तीन सेवक हैं.
इस संबंध में तीर्थपुरोहित सिद्धार्थ कश्यप ने बताया कि प्रशासन की ओर से मौसम खराब होने के कारण गोमुख गंगोत्री जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसलिए देवघर के तीनों जत्थों ने गोमुख से गंगाजल लेकर कांवर यात्रा शुरू करेंगे. पहले जत्था में श्रवण मिश्र, अभिषेक मिश्र, विजय पंडित, अजय झा, गौरव खवाड़े और सागर शृंगारी शामिल हैं. रविवार को दूसरे जत्थे की गोमुख से कांवर यात्रा शुरू होगी. इसमें विनोद दत्त द्वारी, नागेश्वर राज जजवाड़े, अनिल श्रृंगारी, उदय राज जजवाड़े, खीरा श्रृंगारी, राम लाल मिश्र, दिलीप राम मिश्र, त्रिलोकी नाथ पांडेय, बबलू राज जजवाड़े, दिवाकर मिश्र, अनंत खवाड़े, राजू मठपति, राजेश मिश्र व सेवक गोवर्द्धन, दुखु व सुखु शामिल हैं. जबकि तीसरा दल सोमवार को गोमुख से कांवर यात्रा शुरू करेगा. इसमें रोहित चरण मिश्र, राजू झा, बाबूमणि परिहस्त नंदू नरौने, रवि शांडिल्य, विक्की जजवाड़े, पिंटू, सुमन झा, दीपक मिश्र, सुमित आनंद, बालाजी खवाड़े व सेवक के रूप में रूपेश, पिनाकी और शिबू शामिल हैं.
हाइलाइट्स
॰तीर्थपुरोहितों के तीन जत्थों की अलग-अलग दिन गोमुख से शुरू होगी कांवर यात्रा ॰1800 किमी दूर से पैदल गंगाजल लाकर बाबा बैद्यनाथ को करेंगे अर्पित
पहला जत्था में हैं छह सदस्य, शुक्रवार से यात्रा की शुरू
॰दूसरे दल में हैं 13 श्रद्धालु व तीन सेवक
॰रविवार से शुरू होगी इनकी कांवर यात्रा
॰तीसरे दल में हैं 11 श्रद्धालु व तीन सेवक
॰सोमवार को शुरू होगी तीसरे दल की कांवर यात्रा
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar news : तीर्थपुरोहितों ने गोमुख से गंगाजल लेकर शुरू की कांवर यात्रा appeared first on Naya Vichar.