वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र में चेन छिनतई करने वाले बाइक सवार बदमाशों ने फिर एक बार अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी है. गुरुवार को अलग-अलग घटना में दो स्त्रीओं से दिनदहाड़े सोने की चेन छिनतई कर बाइर सवार बदमाश तेज गति में भाग निकले. हालांकि पूरा घटनाक्रम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. दोनों पीड़ित स्त्रीओं ने अपनी-अपनी शिकायत नगर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है.
सुबह में हदहदिया पुल के पास स्त्री के गले से लॉकेट लगे चेन की छिनतई
जानकारी के मुताबिक नगर थानांतर्गत हदहदिया पुल के पास एक गली में रहने वाले मनीष कुमार की पत्नी रितुराज सुबह करीब 7:30 बजे अपने घर के बाहर गली के मुहाने पर खड़ी थी. उसी वक्त काली बाइक पर सवार 25-26 वर्ष के दो युवक उनकी गली में घुसे. कुछ अंदर जाकर वे लोग पुन: बाइक से लौटे. उसी क्रम में बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से लॉकेट लगा डेढ़ भर सोने की चेन छिनतई कर लिया. इसके बाद वे लोग तेज गति में हदहदिया पुल की तरफ भाग निकले. वह चिल्लाती रही, तब तक बाइक सवार दोनों बदमाश दूर निकल चुके थे. घटना को लेकर रितुराज ने नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
रिटायर डॉक्टर की पत्नी के गले से भी सरेशाम चेन छिनतई
देवघर सदर अस्पताल में कार्यरत रहे दंत रोग विशेषज्ञ के रिटायर डॉ डीके गौतम की पत्नी उषा गौतम के गले से गुरुवार शाम करीब 6:03 बजे उनके आवास के पास से ही बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छिनतई कर ली. इसके बाद वे लोग तेज गति में भाग निकले. घटना उनके आवास बिलासी टाउन स्थित ईशान ग्रीन अपार्टमेंट गेट के पास की है. नया विचार को फोन कर डॉ गौतम ने बताया कि पत्नी के साथ वह बाजार से वापस लौट रहे थे. गेट के पास आकर रुके ही थे कि बाइक सवार दो युवक आकर उनलोगों से करीब तीन-चार फीट दूरी पर खड़ा हुआ. वे दोनों सामने होटल की तरफ देखकर कुछ बोलकर उनलोगों का ध्यान भटकाया. टोटो वाले को किराया देने के लिये डॉ गौतम पैसे निकाल रहे थे व बगल में उनकी पत्नी उषा गौतम खड़ी थी. अचानक बाइक सवार बदमाशों ने बाइक मोड़ा. बाइक पर पीछे बैठा बदमाश डॉ गौतम की पत्नी के गले से सोने की चेन छिनतई कर लिया. इसके बाद वे दोनों तेज गति में आगे भाग निकले. पूरा घटनाक्रम अपार्टमेंट व सामने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस संबंध में नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News : दो स्त्रीओं से चेन छिनतई कर भागे appeared first on Naya Vichar.