प्रतिनिधि, मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र की जमुनिया पंचायत में गुरुवार को बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के तहत बन रहे घरों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वे बाबुपुर गांव पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक तेज नारायण यादव से मिले. जांच के दौरान पाया गया कि लाभुक का पहले से ही पक्का घर बना हुआ है. इस पर बीडीओ ने पंचायत सचिव नीलू कुमारी, मुखिया एवं वार्ड सदस्य को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि ऐसे अयोग्य व्यक्ति का नाम सूची में कैसे दर्ज किया गया. बीडीओ ने तत्काल इस लाभुक का नाम सूची से हटाने का निर्देश प्रखंड समन्वयक रूपेश कुमार को दिया. बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीसरी किस्त प्राप्त करने के बावजूद 251 लाभुकों ने घर की ढलाई नहीं की है. वहीं 2024-25 में पहली किस्त लेने वाले कई लाभुकों ने अब तक निर्माण कार्य भी शुरू नहीं किया है. इसी प्रकार 2024-25 में तीसरी किस्त प्राप्त करने वाले 129 लाभुकों ने भी घर की ढलाई नहीं की है. इस पर बीडीओ ने कई लाभुकों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जो लाभुक प्रशासनी राशि लेकर घर का निर्माण नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायत में अयोग्य लाभुकों के नाम जनप्रतिनिधियों और प्रखंड कर्मियों की मिलीभगत से सूची में जोड़े गये हैं. साथ ही आवास का निर्माण कार्य भी किया जा रहा हैं. इसकी जांच के बाद कई खुलासे संभव हैं. इस मामले में बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान एक अयोग्य लाभुक का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में पाया गया, जिसे पक्का घर होने के कारण तत्काल रद्द करने का निर्देश दिया गया है. हाइलाइट्स बीडीओ ने आवास योजनाओं का किया निरीक्षण अयोग्य लाभुक को पीएम आवास मिलने का खुलासा, बीडीओ ने लगायी फटकार
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar News पक्का घर होने के बाद भी मिला आवास योजना का लाभ, रद्द करने के आदेश appeared first on Naya Vichar.