वरीय संवाददाता, देवघर : शादी की खुशियों से सजे घर में एक पल में मातम पसर गया, जब दूल्हा बनने जा रहा युवक और उसकी रिश्तेदार एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये. बुधवार की रात मधुपुर-गिरिडीह मार्ग पर बुढ़ैई थाना क्षेत्र के भिरखीबाद मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों को देर रात करीब 12 बजे देवघर सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. मृतकों में सीमावर्ती गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बालपहाड़ी गांव निवासी गुड़ी टुडू (20 वर्ष) व उसकी बहन के देवर मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी हेमलाल मुर्मू (22 वर्ष) शामिल हैं. सबसे दुखद बात यह रही कि हेमलाल की शादी अगले ही दिन यानी 25 अप्रैल को तय थी. शादी का उत्सव एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया, जिससे दोनों परिवारों में गम का माहौल है. सदर अस्पताल के डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एएसआइ राजकुमार टुडू ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर गुरुवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए दोनों के शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक हेमलाल की मां सीमाती टुडू ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उसका बेटा बालपहाड़ी गांव शादी में शामिल होने गया था. वहीं से बहू की बहन गुड़ी को लेकर वह बाइक से बुधवार रात को घर लालपुर गांव लौट रहा था. उसी क्रम में बुधवार रात करीब 8:30 बजे भिरखीबाद मोड़ के समीप एक होटल के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इनकी बाइक में धक्का मार दिया. घटना में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल व अचेत हो गये. घटना की सूचना पाकर वे सभी घटनास्थल पहुंचे, जहां दोनों को गंभीर स्थिति में देखकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जांच के बाद डॉक्टर ने गुड्डी को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके पुत्र हेमलाल को वार्ड में भरर्ती कर इलाज किया जा रहा था. उसी क्रम में उसकी मौत हो गयी.
कल थी हेमलाल की शादी, आज होता मड़वा
पुत्र के शव के पास उसकी मां यह कहकर रो रही थी कि 25 अप्रैल को हेमलाल की शादी होनी थी. आज मड़वा होता. शादी में ही शामिल कराने के लिए वह बहू की बहन गुड्डी को साथ लेकर घर आ रहा था. उसी दौरान कार ने भिरखीबाद मोड़ के पास इनलोगों की बाइक में धक्का मार दिया. घटना के बाद परिवार की खुशी गम में बदल गया.
हाइलाइट्स
मधुपुर-गिरिडीह मार्ग पर बुढ़ैई थाना क्षेत्र के भिरखीबाद मोड़ के समीप हुआ था हादसा
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ा
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post deoghar news : शादी से एक दिन पहले दुल्हा और उसकी रिश्तेदार की सड़क हादसे में मौत appeared first on Naya Vichar.