जिले के विद्यालयों में 16 अप्रैल से जल पखवाड़ा शुरू होगा. इसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी. पखवाड़ा के दौरान प्रतिदिन सुबह की प्रार्थना सभा में जल शपथ का आयोजन होगा. इसमें सभी छात्र और शिक्षक या कर्मचारी भाग लेंगे. पखवाड़ा के पहले सप्ताह में विद्यालय और घर में जल संरक्षण के लिए महत्व को उजागर करने के लिए पीटीएम की बैठक होगी. जल संरक्षण पर विद्यालयों की कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा पाठ पढ़ाया जायेगा. विद्यालयों में जल संरक्षण के लिए जिला, प्रखंड या संकुल स्तर पर छात्रों के लिए वाद-विवाद, निबंध, प्रश्नोत्तरी या चित्रकला प्रतियोगिता होगी. विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों की वेबसाइट पर जल संरक्षण के बारे में जागरूकता संदेश पोस्ट किया जायेगा, साथ ही जल संरक्षण पर आधारित तस्वीरें प्रदर्शित की जायेगी.
इको क्लब करेगा काम :
जिला के इको क्लब के नोडल पदाधिकारी पखवाड़ा में भाग लेने वाले विद्यालयों और छात्रों की संख्या, गतिविधियों को गूगल ट्रैकर में प्रत्येक दिन अंकित करेंगे. जल पखवाड़ा के इस अभियान में यूनिसेफ की सहयोगी संस्थान लीड्स के प्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे.
20 बिंदुओं पर निर्देश जारी किया गया :
जल पखवाड़ा को ले झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जरूरी निर्देश दिये हैं. इसमें विद्यालय और घर में जल संरक्षण के महत्व को बताने के लिए पीटीएम करने, जल जीवन मिशन के तहत विद्यालयों में पाइप जलापूर्ति कनेक्शन की स्थिति की जांच व समीक्षा करने, छात्रों को जल संरक्षण के बारे में शिक्षित करने, विद्यालय स्तर पर निबंध, नारा, भाषण, प्रश्नोतरी, पेंटिंग, नाटक, कविता, नारा लेखन और मॉडल निर्माण प्रतियोगिता आयोजित करने, जल पखवाड़ा को ले इलेक्ट्रॉनिक बैनर बनाने व वेब पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. इसके प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने, जल संरक्षा पर स्थानीय समुदायों से बात कर अपने पोषक क्षेत्र के टोला का भ्रमण कर जल संसाधनों की बर्बादी रोकने और जल शक्ति अभियान के बारे में जागरूक करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : आज से धनबाद के विद्यालयों में शुरू होगा जल पखवाड़ा appeared first on Naya Vichar.