Dhanbad News: आमाघाटा के समीप जेबीवीएनएल का 33 केवीए केबल में दोपहर लगभग दो बजे आयी खराबी के कारण बुधवार को सरायढेला के कई क्षेत्रों में सात घंटे बिजली गुल रही. इससे गोल बिल्डिंग से लेकर बलियापुर रोड तक की बिजली सप्लाई ठप हो गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों की ओर से पेट्रोलिंग शुरू तो शाम के करीब चार बजे फॉल्ट का पता चला. आमाघाटा से सरायढेला की ओर जाने वाली 33 केवीए अंडरग्राउंड केबल में खराबी मिली. जेबीवीएनएल की ओर से मरम्मत कार्य शुरू किया गया और खराबी को दूर कर रात के लगभग नौ बजे प्रभावित इलाकों में बिजली सेवा बहाल की गयी. इस गरमी में घंटों बिजली गुल रहने से गोल बिल्डिंग से बलियापुर रोड के विभिन्न इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: आमाघाटा के समीप केबल में आयी खराबी, सात घंटे बिजली गुल appeared first on Naya Vichar.