Dhanbad News : पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन और नागरिक कर्तव्य के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा. उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सामाजिक समरसता प्रमुख विजय घोष ने शनिवार की शाम निरसा यज्ञ मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी महोत्सव को संबोधित करते हुए कही. कहा कि आरएसएस इस वर्ष देशभर में सेवा कार्य, संगोष्ठी और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेगा. आज का दिन शस्त्र पूजन का है. शस्त्र प्रदर्शन का नहीं. मुख्य अतिथि डॉ. अवंतिका ने कहा कि आरएसएस राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपनाकर निरंतर अपने पथ पर अग्रसर है. इससे पूर्व आरएसएस के स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया. सफल बनाने में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, छोटू मिश्रा, अमरेंद्र मिश्रा, पंकज सिंह, खगेश ठाकुर, शुभम वर्णवाल, अमित झा, अनिल शर्मा, त्रिलोचन सिंह, बृहस्पति पासवान, महेश मिश्रा, संजय सिंह, कृष्णनंदन रवानी, संजय महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : आरएसएस का एक ही मंत्र राष्ट्र प्रथम : डॉ अवंतिका appeared first on Naya Vichar.

