Dhanbad news: जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ एट लेन सड़क के सभी अवैध कट बंद किये जाएंगे. राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सड़कों पर रांग साइड से चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान काटा जाएगा. यह निर्णय बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ एट लेन सड़क पर बने सभी अवैध कट को शीघ्र बंद करें. लोगों की सुविधा से ज्यादा उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है.
कहीं वन वे तो कहीं चेतावनी के लगेंगे बोर्ड :
बैठक में झरिया में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वन वे ट्रैफिक व्यवस्था करने, कतरास मोड़ से सिंह नगर की ओर जाने वाले मार्ग, हनुमान गढ़ी के पास, इंदिरा चौक के पास, फुसबंगला मोड़ तथा दु:खहरणी मंदिर के पास दुर्घटना संभावित क्षेत्र में चेतावनी साइन बोर्ड व स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं गोविंदपुर और निरसा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्णय गया. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, एनएचएआइ के नीरज कुमार, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार व अन्य पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad news: एनएच और एट लेन के सभी अवैध कट होंगे बंद appeared first on Naya Vichar.