धनबाद.
जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को हीरापुर निवासी ऋषभ कुमार यहां लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा. युवक अपने पिता, जो पैर टूटने के कारण ऑर्थो विभाग में भर्ती हैं, के लिए खाना लेकर आया था. लिफ्ट में फंस जाने के बाद ऋषभ को बाहर निकालने के लिए उसकी मां आधे घंटे तक लोगों से गुहार लगती रही. हंगामा करने के बाद अस्पताल प्रबंधन की नींद टूटी व बिजली काट कर लिफ्ट को खोला गया. ऋषभ ने लिफ्ट से बाहर आकार बताया कि लिफ्ट में घुसने के बाद ही लिफ्ट जाम हो गया. लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट का अलार्म बजने के बाद भी किसी ने लिफ्ट का दरवाजा नहीं खोला. वहीं लिफ्ट के अंदर उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. युवक की मां ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने शुरू में मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. इसमें प्रबंधन की लापरवाही साफ दिखती है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad news: एसएनएमएमसीएच : आधे घंटे लिफ्ट में फंसा रहा युवक, हंगामा appeared first on Naya Vichar.