Dhanbad News: साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर नया विचार की ओर से चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान की अगली कड़ी बुधवार को एलसी रोड स्थित बीएसएस स्त्री कॉलेज में आयोजित की गयी. विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए और साइबर ठगी से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के साइबर डीएसपी संजीव कुमार विशिष्ट अतिथि साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अक्षय कुमार व कॉलेज की प्राचार्या डॉ करुणा थे. कार्यक्रम में डॉ मीरा सिन्हा और एनएसएस को-ऑर्डिनेटर दिलीप सिन्हा समेत सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मी व छात्राएं मौजूद थे.
नये-नये तरीकों से होता है ठगी का प्रयास : डीएसपी संजीव कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी नित्य नये-नये तरीके अपना कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं. वर्तमान में जो शिकायतें साइबर सेल को मिल रही हैं, उनमें से प्रत्येक 10 में से 7 मामले ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के होते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया, ईमेल या मैसेजिंग ऐप्स के माध्यम से घर बैठे काम करने या सर्वे के ऑफर भेजे जाते हैं. शुरुआत में मामूली भुगतान कर भरोसा जीता जाता है, फिर बैंक डिटेल्स या यूपीआइ आइडी मांग कर ठगी की जाती है. जब तक व्यक्ति को असली मंशा का अंदाजा होता है, तब तक लोग लाखों की ठगी का शिकार हो जाते हैं. डीएसपी ने विद्यार्थियों को यह समझाया कि साइबर अपराध आम अपराध से अलग होता है, क्योंकि इसमें अपराधी सामने नहीं होता है. ऐसे में सतर्कता और साइबर जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है.
चाइनीज ऐप्स और अनजान कॉल्स से रहे सावधान :
साइबर थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने कहा कि अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल को रिसीव न करें. कई बार ये कॉल फर्जी होते हैं और अश्लील सामग्री के माध्यम से ब्लैकमेलिंग की जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि चाइनीज ऐप्स के जरिए उपयोगकर्ताओं की जानकारी चोरी कर ली जाती है और उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. कई ऐप्स में मैलवेयर होते हैं, जो फोन की बैंकिंग जानकारी चुराकर खातों से पैसे निकाल लेते हैं. ये ऐप्स हमारी संस्कृति और निजता को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल लॉक रखना चाहिए और पहचान छिपाकर इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने साइबर ठगी के शिकार होने पर तुरंत डायल 1930 करने या एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत करने की सलाह दी. कहा कि ठगी की जानकारी जल्दी देने पर बैंक से पैसे को रोका जा सकता है.
प्राचार्या व शिक्षकों ने की अभियान की सराहना :
कॉलेज की प्राचार्या डॉ करुणा मिश्रा ने नया विचार के साइबर अपराध विरोधी जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज हर कोई साइबर अपराधियों के निशाने पर है. इसको लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करना समय की आवश्यकता है. शिक्षिका डॉ मीरा सिन्हा ने भी कहा कि साइबर अपराध आज की सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है और इसके खिलाफ जागरूकता ही सबसे प्रभावी उपाय है. उन्होंने कहा कि नया विचार का यह प्रयास सराहनीय है और इससे विद्यार्थियों में सतर्कता बढ़ेगी. अंत में एनएसएस को-ऑर्डिनेटर दिलीप सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: ऑनलाइन नौकरी के लालच में युवा बन रहे साइबर ठगी के शिकार appeared first on Naya Vichar.