Dhanbad News: डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक तेतुलमारी, महुदा और राजगंज क्षेत्र में अभियान चलाया. इस दौरान कई भारी वाहनों की जांच की गयी. डीटीओ ने बताया कि जांच में छह वाहनों में ओवर हाइट में पाया गया. जिन पर एक लाख 85 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. सभी वाहनों के चालकों को परिवहन नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गयी. इसके अलावा टैक्स फेल और ओवरलोडेड दो वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना में जमा किया गया है. टीम में मोटरयान निरीक्षक शुभम कुमार, हरीश कुमार आदि थे.
बिना रिफ्लेक्टिव टेप वाले वाहनों पर भी कार्रवाई
जांच टीम ने सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन करने वाले अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की गयी. 15 वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगाने के कारण 25 हजार का जुर्माना लगाया गया. डीटीओ ने बताया कि रात के समय बिना रिफ्लेक्टिव टेप वाले वाहनों से दुर्घटना की संभावना रहती है. इसलिए ऐसे वाहनों पर सख्ती बरती जा रही है. डीटीओ दिवाकर सी दिवेदी ने कहा कि विशेष जांच अभियान आगे भी नियमित चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: ओवर हाइट पर छह वाहनों पर लगाया 1.85 लाख का जुर्माना appeared first on Naya Vichar.