Dhanbad News : कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग के भटमुड़ना ढलान के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. विरोध में लोगों ने कतरास-बोकारो मुख्य सड़क को जाम कर दिया. देर रात समझौता के बाद सड़क जाम हटायी गयी. मिली जानकारी के अनुसार जेएच10बीपी-0522 नंबर की कार ने बाइक को सामने से टक्सकर मारी. दुर्घटना में बाइक सवार बेहराकुदर निवासी दुनियालाल सिंह (45) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घायलों का का इलाज निचितपुर अस्पताल में चल रहा है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क को जाम कर दिया. इससे दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के दौरान पुलिस व ग्रामीणों में जमकर नोकझोंक हुई. घंटों हंगामा चलता रहा. जाम से लोगों को भारी परेशानी भी हुई. सूचना मिलने पर बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो, कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह, बरोरा थानेदार गंगा सागर ओझा, सोनारडीह ओपी प्रभारी दिलीप पॉल सहित कई थानेदार पहुंचे. ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजा व वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. चार घंटे के बाद जाम हटी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : कतरास में कार ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दो घायल appeared first on Naya Vichar.