जीएसटी को लेकर केंद्र और राज्य जीएसटी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआइ) की टीम ने धनबाद और बोकारो में कोयला कारोबारी पर दबिश दी है. पटना और रांची से आयी डीजीजीआइ की टीम ने कोयला कारोबारी अनिल गोयल के मनईटांड़ स्थित घर व दफ्तर पहुंची. सुबह 11 बजे से टीम यहां सर्वे कर रही है. सूत्रों का कहना है कि अनिल गोयल की कंपनी की जीएसटी रिटर्न की मॉनिटरिंग डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस द्वारा की जा रही थी. इसको लेकर आज अनिल गोयल कंपनी के कारोबार का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे के बाद ही टैक्स से संबंधित स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. इधर, डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस टीम से संपर्क की गयी, लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : कोयला कारोबारी अनिल गोयल के ठिकानों पर जीएसटी डीजीजीआइ का सर्वे appeared first on Naya Vichar.