दुर्गियाना सुपरफास्ट समेत अन्य ट्रेनें रद्द
धनबाद.
ठंड के दिनों में पड़ने वाले कोहरा को देखते हुए ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला शुरू होगा. रेलवे की ओर से से इसकी सूचना जारी की गयी है. इसमें धनबाद व गोमो स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
दो दिसंबर से 27 फरवरी तक ट्रेन संख्या 12327 हावड़ा-दूहरादून उपासना एक्सप्रेस रद्द रहेगी, तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक ट्रेन संख्या 12328 देहरादूर-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, छह, 13, 20, 27 दिसंबर, तीन, 10, 17, 24 और 31 जनवरी, सात, 14, 21 और 28 फरवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आठ, 15, 22 और 29 दिसंबर, पांच, 12, 19 और 26 जनवरी, दो, नौ, 16 और 23 फरवरी और दो मार्च को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दो दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12988 अजमेर-सियादह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, तीन दिसंबर से एक मार्च तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को प्रस्थान करने वाली 12987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं एक, आठ, 15, 22, 29 दिसंबर, पांच, 12, 19 और 26 जनवरी, दो, नौ, 16 और 23 फरवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस मथुरा और आगरा के बीच रद्द रहेगी, वहीं पांच, 12, 19, 26 दिसंबर, दो, नौ, 16, 23, 30 जनवरी, छह, 13, 20 व 27 फरवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस आगरा और मथुरा के बीच रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: कोहरा को लेकर दिसंबर से मार्च तक प्रभावित रहेगी ट्रेनें appeared first on Naya Vichar.