पहलगाम आतंकी हमला के बाद देश में उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल के बाद धनबाद में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्पेशल ब्रांच ने धनबाद, रांची और जमशेदपुर जिला को पत्र भेज कर आगाह किया है कि पहलगाम आतंकी हमला जैसा भविष्य में भी हो सकता है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसी परिस्थिति में सभी जिला में सुरक्षा को लेकर लगातार सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद धनबाद एसएसपी के आदेश के बाद जिला के सभी थाना को पत्र भेजकर लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
पुराने अपराधियों पर रखी जा रही है निगरानी :
धनबाद जिला के सभी थाना की पुलिस अब पुराने और फरार अपराधियों पर नजर रख रही है. उनकी गतिविधि पर ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा आपराधिक प्रवृति के लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अवैध प्रवासियों पर भी पुलिस की पैनी नजर हैं. साथ ही ऐसे लोग जो माहौल खराब करें, उन लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है.
विभिन्न स्थानों पर पुलिस की बढ़ी गश्ती :
धनबाद पुलिस ने गश्ती बढ़ा दी है. खास कर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पर्यटक स्थल, महत्वपूर्ण संवेदनशील प्रतिष्ठान में लगातार गश्त किया जा रहा है. पुलिस अपने सूचना तंत्र के माध्यम से जानकारियां जुटा रही है.
होटल और किरायेदार की जांच :
सभी थाना की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के होटल और लॉज का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है. होटल के रजिस्टर की जांच की जा रही है. जिनपर शक है, उनसे पूछताछ की जा रही है. दूसरे प्रदेश व देश से आने वाले लोगों का पूरा डिटेल प्रतिदिन थाना में मंगवाया जा रहा है. वहीं किराये पर रहने वाले लोगों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : खुफिया अलर्ट के बाद धनबाद में बढ़ायी गयी सुरक्षा, पुलिस गश्त बढ़ी appeared first on Naya Vichar.