कालूबथान ओपी क्षेत्र के खोकरापहाड़ी स्थित उत्तम गोराईं की गल्ला दुकान में मंगलवार की रात डकैती मामले में कालूबथान पुलिस उरमा गांव निवासी राज अहमद उर्फ भुंदा अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चर्चा है कि बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंगियाटांड़ में हुए छिनताई मामले में भी उसकी संलिप्तता है. बुधवार की दोपहर बलियापुर पुलिस कालूबथान ओपी पहुंची और पकड़े गये युवक से पूछताछ कर रही है. इधर, दुकानदार उत्तम गोराईं का कहना है कि मंगलवार को विवाह का लगन होने के कारण देर रात तक दुकान खुली थी. अचानक बाइक से पांच अपराधी पहुंचे, जो मुंह में गमछा बांध रखे थे. अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाते गल्ला में रखे रुपये तथा घर की स्त्रीओं के गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गये. इस दौरान एक अपराधी ने कहा कि कल फिर आयेंगे. डेढ़ लाख रुपये रख देना. उसने बताया कि दो माह पहले भी दो लाख की डकैती हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: खोकरापहाड़ी डकैती मामले में युवक हिरासत में appeared first on Naya Vichar.