Dhanbad News : पंचेत के पतलाबाड़ी पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं एवं पोषण सखियों ने पतलाबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवारा का आयोजन किया. सेविका छवि महतो ने बताया कि गर्भाधान से लेकर शिशु के दूसरे जन्मदिन तक बच्चों के शारीरिक और मस्तिष्क के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. इन एक हजार दिनों के दौरान एक शिशु का शरीर और दिमाग अविश्वसनीय गति से बढ़ता है, जो उसके भविष्य के सीखने, प्रतिरक्षा और समग्र स्वास्थ्य की नींव रखता है. इस पूरे वक्त में अच्छा पोषण, प्यार, देखभाल और शुरुआती सीखने के अनुभव, उन्हें एक स्वस्थ और खुशहाल व्यक्ति बनने में मदद कर सकते हैं.
ये थे मौजूद
मौके पर, शांतना राय, अंजू महतो, सुनीता देवी, पूनम महतो, शुभ्रा महतो, ललिता रविदास, सुनीता बास्की, पिंकी देवी, नियति महतो, मीरा कुमारी आदि थे. बेनागड़िया पंचायत भवन में भी पोषण पखवारा मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : गर्भाधान से लेकर दूसरे जन्मदिन तक बच्चों के लिए अहम समय appeared first on Naya Vichar.