Dhanbad News : बस्ताकोला स्थित जीवन संस्थान में शुक्रवार को विश्व पार्किंसंस दिवस मनाया गया. इस अवसर पर व्याख्याता अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित दिव्यांगजनों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षण प्रशिक्षणरत शिक्षकों को बताया कि पार्किंसंस डिजीज न्यूरोलॉजिकल बीमारी है. यह बीमारी मस्तिष्क में डोपामाइन नामक रसायन की कमी से होती है. यह धीरे-धीरे बढ़ने वाली बीमारी है. इसके कारण जन्मजात, मस्तिष्क चोट या लकवा व अन्य भी हो सकता है. इसके इलाज में कुछ नॉन मेडिकल ट्रीटमेंट जैसे पौष्टिक आहार, एक्सरसाइज, नियमित दिनचर्या से लाभ मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : जीवन संस्थान ने मनाया विश्व पार्किंसंस दिवस appeared first on Naya Vichar.