गुरु पर्व मनाती स्त्रीएं. Dhanbad News: डुमरी तीन नंबर गुरुद्वारा में होला मोहल्ला गुरु पर्व शुरू हो गया. रविवार को नया निसान साहब चढ़ाया गया. बचरा निवासी कुलवंत कौर ने निसान साहब की सेवा की. स्त्री सत्संग ने एक दूसरे को गुलाब लगाकर होली की बधाई दी. स्त्री सत्संग ने सबद कीर्तन प्रस्तुत किया. इस दौरान बोले सो निहाल सत श्री अकाल से गुरुद्वारा गूंज उठा. संगत के बीच प्रसाद वितरण किया गया. होला मोहल्ला गुरु पर्व 23 मार्च को डुमरी तीन नंबर में मनाया जायेगा. बाबा का आकर्षक दरवाज सजाया गया है. सफल में बनाने स्त्री सत्संग की रणजीत कौर, परमजीत कौर, सीमा कौर, मंजीत कौर, हरबंश कौर, परवजीत कौर, पोली कौर, रीमा कौर, रणजीत कौर शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: डुमरी तीन नंबर गुरुद्वारा में होला मोहल्ला पर्व शुरू appeared first on Naya Vichar.