Dhanbad News : प्रशासनी लाभ दिलाने के नाम पर धनबाद के पुलिस लाइन बाउरीपाड़ा निवासी अपर्णा देवी के खाते से हुए ढाई करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन मामले में साइबर थाना की पुलिस खाते की डिटेल निकालेगी. अपर्णा देवी बुधवार को साइबर थाना पहुंची और फिर से आवेदन देकर आरोपी स्त्री को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने बताया कि वह दूसरों के घरों में काम करती है. आरोपी स्त्री ने उसे प्रशासनी लाभ दिलाने के नाम पर फंसाया है. आरोपी पर कार्रवाई हो.
पूरे मामले की होगी जांच
साइबर थाना प्रभारी अक्षय राम ने बताया कि अब स्त्री के खाते की पूरी डिटेल निकाली जायेगी. देखा जायेगा कि कहां-कहां से राशि आयी है और कहां निकली है. यदि किसी के खाते में ट्रांजेक्शन हुआ होगा तो वैसे लोगों को भी चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला :
पुलिस लाइन बाउरीपाड़ा निवासी मंटू बाउरी की पत्नी अपर्णा देवी को प्रशासनी योजना का लाभ देने के नाम पर एक स्त्री रिया राय द्वारा खाता खुलवाया गया था. उस खाता से पिछले छह माह में ढाई करोड़ रुपये के लेन-देन हुआ. जब बैंककर्मी स्त्री के घर पहुंचे तो उसे इसकी जानकारी हुई. पुलिस अब रिया राय की तलाश कर रही है. वहीं इतनी बड़ी राशि कहां से और कैसे आयी, इसके बारे में भी पता लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: ढाई करोड़ के ट्रांजेक्शन मामले की जांच शुरू appeared first on Naya Vichar.