फाइनल में फेलकंस की टीम ने एवेंजर्स की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फेलकन्स की टीम ने तय 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाये जिसमें केशव पोद्दार ने 32 व बादल जीवराजिका ने 23 रन बनाये. हर्ष ने तीन विकेट लिये.
एवेंजर्स की टीम सात विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना सकी
जवाबी पारी स्पोर्ट्सते हुए एवेंजर्स की टीम सात विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना सकी. ध्रुव अग्रवाल ने 29 हर्ष ने व हर्ष खंडेलवाल ने 18 रन बनाये. शरद अग्रवाल ने तीन व अमर राजपुरिया ने दो विकेट लिये. टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन अमन शर्मा व सर्वाधिक विकेट विकास केजरीवाल के नाम रहा.
केशव पोद्दार मैन ऑफ द सीरीज
मैन ऑफ द सीरीज केशव पोद्दार को दिया गया. फाइनल मैच का बेस्ट गेंदबाज शरद अग्रवाल, बेस्ट बल्लेबाज केशव पौद्दार, मैन ऑफ द मैच शरद अग्रवाल, बेस्ट कैच मुकेश अग्रवाल, एक मैच में सर्वाधिक रन तरुण अग्रवाल, बेस्ट गेंदबाजी एक मैच में अभिषेक गोपालका, बेस्ट इकोनॉमी रेट बादल जीवराजिका, बेस्ट स्ट्राइक रेट अमन शर्मा व बेस्ट फील्डर का पुरस्कार अभिषेक गोपालका को दिया गया.
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
मौके पर जेपीएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज बंसल, चैप्टर अध्यक्ष प्रिया गाडयान, सचिव पूनम खरकिया, राहुल खरकिया, राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, मनीष बगड़िया, रविंद्र शर्मा, प्रणय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शरद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सन्नी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: तीन दिवसीय जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन appeared first on Naya Vichar.