Dhanbad News: सिंदरी, अजय उपाध्याय-धनबाद के सिंदरी में बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रही एक स्त्री से एक लाख रुपए की छिनतई हो गयी. रुपए से भरे थैले लेकर बाइक सवार दिनदहाड़े फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बेटे की शादी के लिए स्त्री पैसे निकलने बैंक गयी थी.
बाइक से धक्का देकर थैला छीन हो गए फरार
बैंक ऑफ इंडिया की सिंदरी शाखा से एक लाख रुपए निकाल कर हीरा देवी ने रुपए थैले में रखे और बैंक से बाहर निकल कर घर जाने लगी. इसी दौरान वाइक सवार दो युवकों ने केडी कॉलोनी में हीरा देवी को बाइक से धक्का दे दिया. इससे हीरा देवी सड़क पर गिर गयी. वाइक सवार युवकों ने हीरा देवी से रुपए से भरे थैले छीन लिए और चलते बने.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला
जैसे ही रुपए छीनकर बाइक सवार युवक भागने लगे. हीरा देवी चिल्लाने लगी. आवाज सुनते ही आसपास के लोग जुट गए. सिंदरी पुलिस को सूचना दी गयी. सिंदरी थाना के एसआई सतीश कुमार महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पीड़िता हीरा देवी से पूछताछ की. बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में वाइक सवार लुटेरे दिखे हैं. छानबीन के बाद लुटेरों का शीघ्र पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 1373 माध्यमिक आचार्यों की होगी नियुक्ति, हेमंत सोरेन कैबिनेट की 14 एजेंडों पर मुहर
बेटे की शादी के लिए रुपए निकालने गयी थी स्त्री
पीड़िता हीरा देवी ने बताया कि लुटेरे बैंक से ही उस पर नजर रखे हुए थे. रुपए लेकर जैसे ही वह बाहर निकली. वे रुपए का थैला छीनकर भाग गए. सूचना पाकर हीरा देवी का पुत्र प्रदीप सिंह घटना स्थल पर पहुंचा. उसने बताया कि उसकी मां, उसकी शादी के लिए बैंक से रुपए निकालने गयी थी. 20 अप्रैल को धनबाद में उसकी शादी होनी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कुछ ही देर में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट
पीड़िता के नहीं हैं पति
पीड़िता के पुत्र प्रदीप सिंह के पिता जग्गु सिंह नहीं हैं. इसलिए सारी जिम्मेदारी उसकी मां हीरा देवी ही संभालती हैं. हीरा देवी केडी कॉलोनी में ही आवास संख्या-130 में रहती है.
ये भी पढ़ें: Kolhan University: पीने के पानी के लिए तरस रहे कोल्हान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, रजिस्ट्रार ने दिया ये आश्वासन
The post Dhanbad News: धनबाद में दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, बेटे की शादी के लिए पैसे निकालने गयी थी स्त्री appeared first on Naya Vichar.