यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए एक और स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गयी है. यह ट्रेन भी धनबाद- कतरासगढ़- चन्द्रपुरा- बोकारो थर्मल- रांची रोड- पतरातू- खलारी- लातेहार- डाल्टनगंज- गढ़वा रोड- रेणुकूट- ओबरा डैम- सिंगरौली के रास्ते चलायी जायेगी. इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है. धनबाद और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य गाड़ी संख्या 03327/ 28 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल ट्रेन चलेगी. 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या 03327 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल धनबाद से 08:00 बजे खुलकर रविवार को 05:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 03328 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 08:00 बजे खुलकर मंगलवार को सुबह 08:40 बजे धनबाद पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के छह कोच, शयनयान श्रेणी के छह कोच, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के चार, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का दो कोच रहेगा.
चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल 19 घंटे विलंब आने की उम्मीद :
चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल करीब 19 घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन को मंगलवार की सुबह नौ बजे धनबाद आना था. फिलहाल बुधवार की सुबह चार बजे तक आने की उम्मीद है. ट्रेन के विलंब से चलने का असर धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पड़ेगा. ट्रेन संख्या 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस को 13.30 घंटे विलंब से चलने के आसार है. दोनों ट्रेन एक ही रैक से चल रही है. ट्रेन के विलंब से आने पर दूसरी ट्रेन प्रभावित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल 27 से चलेगी appeared first on Naya Vichar.