गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने की कार्रवाई
धनबाद.
धनबाद आरपीएफ ने बुधवार को डाउन नयी दिल्ली हावड़ा एक्सप्रेस में छापामारी कर एक व्यक्ति को महंगी शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिला के आजादपुर हाउस नंबर 9899 निवासी सतपाल है. जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दी गयी है. इसकी कीमत लगभग सवा दो लाख रुपये है.
क्या है मामला
आरपीएफ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 12302 नई दिल्ली – हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में शराब ले जायी जा रही है. बुधवार की सुबह 06:35 बजे धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गेट नंबर दो के पास एक व्यक्ति को पकड़ा गया. उसके पास से एक आसमानी रंग के लगेज बैग में कुल 14 बोतल महंगी शराब बरामद की गयी. पूछताछ में उसने बताया कि शराब को दिल्ली से धनबाद तक राजधानी एक्सप्रेस से लेकर आया है. वह रॉक एंड स्ट्रोम कंपनी में काम करता है. बोकारो के बादल चौहान ने उसे दिल्ली से अंग्रेजी शराब लाने को कहा था. टिकट भी व्हाट्सएप पर भेजा था.
एक हजार देकर ट्रेन पर चढ़ायी गयी थी शराब
सतपाल ने बताया कि दिल्ली में ट्रेन पकड़ने के लिए अजमेरी गेट साइड आठ नंबर स्कैनर के पास पहुंचा. वहीं एक कुली ने उनसे एक हजार रुपये लेकर शराब की बोतलें अंदर पहुंचा दी. इसके बाद वह राजधानी एक्सप्रेस के ए फोर में अपने कोच में सवार हुआ. धनबाद से सड़क मार्ग से शराब को बोकारो ले जाना था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: धनबाद स्टेशन से सवा दो लाख रुपये की शराब पकड़ायी, एक गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.