धनबाद.
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी व राहुल गांधी को बार-बार पूछताछ के लिए सम्मन जारी करने पर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है. कांग्रेस इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर देशभर में अपने प्रवक्ताओं के माध्यम से जनसमर्थन जुटाने की मुहिम चला रही है. इस क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा धनबाद पहुंचीं. सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वह हिंदुस्तानीय जनता पार्टी पर जमकर बरसीं. कहा कि नेशनल हेराल्ड केस कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ नेतृत्वक प्रतिशोध का जीवंत उदाहरण है. यह मामला न तो कानूनी आधार पर टिकता है और ना नैतिक आधार पर. इसका उद्देश्य केवल कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना और देश के वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है. श्रीमती शर्मा ने कहा कि भाजपा जानती है कि वह महंगाई, बेरोजगारी व लोकतंत्र के संघर्ष जैसे मुद्दों पर कांग्रेस का सामना नहीं कर सकती. इसलिए वह इडी, सीबीआई व आयकर विभाग जैसे प्रशासनी संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड एक राष्ट्रीय विरासत है, जिसकी स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू व स्वतंत्रता सेनानियों ने की थी. यह एक गैर लाभकारी मीडिया हाउस है, जिसका उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि सच्चाई को सामने लाना है.
स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज रही है नेशनल हेराल्ड
डॉली शर्मा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार की शुरुआत 1937 में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुई थी. यह कांग्रेस की विचारधारा और स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज रही है. आज उसे साजिश कर बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि बच्चों की किताबों से स्वतंत्रता संग्राम के असली नायकों को हटाया जा रहा है और माफीवीरों की गाथा पढ़ाई जा रही है. यह इतिहास के साथ खिलवाड़ है. कांग्रेस इसका डटकर विरोध करेगी. उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वह नेशनल हेराल्ड की ऐतिहासिक विरासत व सच्चाई को जनता के सामने लाये.
अर्चना राय ने ली कांग्रेस की सदस्यता
जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने धनबाद की अर्चना राय को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी. कहा कि श्रीमती राय के पार्टी में जुड़ने से संगठन धनबाद में मजबूत होगा. मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, सीता राणा, रामगोपाल भुआनिया, लक्ष्मण तिवारी, सोनू दुबे, बीके सिंह, दिनेश यादव, गुड्डू खान, जावेद कलीम, मधु मोदक, विजय पासवान, हरेंद्र शाही व बबलू दास समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: नेशनल हेराल्ड मामले पर देश को गुमराह कर रही भाजपा : डॉली appeared first on Naya Vichar.