Dhanbad News: पत्नी से हुए विवाद के बाद बुधवार को बेलगाड़िया निवासी रविंदर महतो (32 वर्ष) ने घर में फंदे से झूल आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. परिजनों के अनुसार रविंदर कैटरिंग में मजदूरी का काम करता है. बुधवार की सुबह वह शराब के नशे में घर पहुंचा. इसी बात को लेकर उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ. बाद में वह कमरे में चला गया और फंदे से झूल गया. उसकी भांजी ने फंदे से झूलते रविंदर को देख कर शोर मचा कर परिवार के सदस्यों को बुलाया. परिजन उसे फंदे से उतार एसएनएमएमसीएच लेकर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: पत्नी से विवाद के बाद फंदे से झूला पति appeared first on Naya Vichar.