Dhanbad News: एक साथ चुनाव होने से महंगाई में गिरावट आयेगी : तारा देवी Dhanbad News: पर्जन्य बीएड कॉलेज पहाड़पुर में रविवार को स्वावलंबी स्वरोजगार सोसाइटी, मुकुंदा की ओर से एक देश-एक चुनाव विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता नेपाल महतो व संदीव तिवारी ने की. गोष्ठी में भाजपा नेत्री तारा देवी ने कहा कि देश में चुनावों का चक्र लगातार चलते रहने से निवेश को लेकर अनिश्चितता का माहौल बनता है. एक साथ चुनाव होने से महंगाई में गिरावट आयेगी. मौके पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, संजीव अग्रवाल, जया कुमारी, अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, विनोद गुप्ता, विकास कानवे, विकास पांडेय, बेंगू ठाकुर, संतलाल प्रमाणिक, गिरधारी लाल अग्रवाल, जगदीप अग्रवाल, प्राचार्य डॉ स्मृति नागी, मानिक साहना, आशीष मुखर्जी, बादल रवानी, मंडल अध्यक्ष विश्वजीत मुखर्जी, नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक, तालेश्वर प्रसाद, प्रकाश बाउरी, मनोज मिश्रा, नीतू सिंह, अल्पना मुखर्जी, सुमिता दास, रंजना शर्मा, अनिमा सिंह, माला देवी, सुनील मोदक, शैलेन मंडल, विद्युत चक्रवर्ती, मुखिया दिलीप कुमार महतो, संजय गोराईं, मंटू रवानी, मिंटू साव, अशोक महतो, श्रीराम गोराईं, किशन महतो, नेपाल चंद्र महतो, शत्रुघ्न महतो, समीर प्रमाणिक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: पर्जन्य बीएड कॉलेज में एक देश-एक चुनाव पर गोष्ठी appeared first on Naya Vichar.