धनबाद.
पोयला बोइशाख पर मंगलवार को कोयलांचल के बंगाली समुदाय के लोगों ने पूजा अर्चना कर बांग्ला नववर्ष का स्वागत किया. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भीड़ रही. इसके बाद नये कपड़े पहनकर लोगों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और नये साल की शुभकामनाएं दी. फोन पर भी शुभकामनाएं देने का तांता लगा रहा. वहीं बंगाली समुदाय के घरों में रवींद्र संगी एशो हे बोइशाख एशो एशो हे…गूंज उठा. लोगों ने अपने घरों में रंगोली बनायी और आम के पल्लव से मुख्य द्वार को सजाया गया. इसके बाद पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया.
मंदिरों में उमड़ी भीड़
पोयला बोइशाख पर पूजा अर्चना के लिए दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर, आद्या काली मंदिर कोयला नगर, नेपाल काली मंदिर जेसी मल्लिक रोड में भारी भीड़ उमड़ी. इसके अलावा प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा की गयी. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का आयोजन किया गया.
दुर्गा मंदिर में बांग्ला नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
हीरापुर दुर्गा मंदिर में दुर्गा मंदिर रिलिजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों द्वारा नृत्य, गीत व संगीत प्रस्तुत किया. आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट के सचिव डॉ प्रियदर्शी गुप्ता, कोषाध्यक्ष नित्यव्रत डे, कौशिक दास, अनुपम घोष, अर्घ्य प्रशासन, हारू डे आदि सक्रिय रहे.
बंगला नववर्ष पर लिंडसे क्लब में सांस्कृतिक संध्या
लिंडसे क्लब व लाइब्रेरी में बंगला नववर्ष पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने नृत्य, गीत के साथ कविताओं की प्रस्तुति दी. जिले के वरिष्ठ, युवा व बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में छह अप्रैल को आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने के लिए क्लब के सभी सदस्यों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: पूजा-अर्चना कर बंगाली समुदाय ने की नववर्ष की शुरुआत appeared first on Naya Vichar.