पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
वरीय संवाददाता, धनबाद
दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमा अलर्ट है. शनिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस एवं जिला प्रशासन की टीम ने बाइक से फ्लैग मार्च निकाला. इसका उद्देश्य जिले में शांति-व्यवस्था और सुरक्षा का संदेश देना था. फ्लैग मार्च के दौरान पूजा समितियों ने भी पुलिस-प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग का भरोसा दिलाया.
कई इलाकों का किया भ्रमण
पुलिस लाइन से निकला फ्लैग मार्च स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, झारखंड मैदान, बरमसिया, मनईटांड़, जोड़ा फाटक, धनसार, बैंक मोड़, मटकुरिया, केंदुआडीह, जोगता, लोदना, सिजुआ, कतरास, बाघमारा, विनोद बिहारी चौक, पांडरपाला, भूली, वासेपुर और नया बाजार, पूजा टाकीज, कोर्ट मोड़ समेत दर्जनों क्षेत्रों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इलाके की स्थिति का जायजा लेते रहे.
पूजा पंडालों और मेलों का निरीक्षण
फ्लैग मार्च के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों और मेलों का निरीक्षण किया गया. वरीय अधिकारियों ने आयोजकों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. यातायात व्यवस्था की भी समीक्षा की, ताकि भीड़ के दौरान लोगों को परेशानी न हो.
फ्लैग मार्च में शामिल रहे कई अधिकारी व जवान
फ्लैग मार्च में उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम (विधि-व्यवस्था) हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय डीएन बंका, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी वन शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत विभिन्न थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: प्रशासन ने बाइक से निकला फ्लैग मार्च appeared first on Naya Vichar.