Dhanbad News: वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान के साथ अदनान उर्फ अंडा की बहन भी यूएइ के शारजाह में अपना ठिकाना बनाये हुए है. पुलिस अदनान की बहन की पूरी गतिविधि पर नजर बनाये हुए है. पुलिस का कहना है कि प्रिंस के विदेश भाग जाने के कुछ माह बाद प्रिंस की स्त्री मित्र भी दुबई चली गयी और वहां उन लोगों के संपर्क में रह रही है. पुलिस ने बताया कि प्रिंस खान की अंडा की बहन के साथ एक ही स्थान पर घर रहने के कारण वासेपुर से दोस्ती थी. इसके बाद प्रिंस पहले दुबई भागा और उसके बाद उसका भाई गोपी, मेजर और बाद में प्रिंस खान की पत्नी और शिशु वहीं पर शिफ्ट हो गये. बाद में प्रिंस खान ने अपनी स्त्री मित्र अंडा की बहन को भी दुबई बुला लिया है. अगल-अलग स्थान पर रहते हैं दोनों पुलिस ने बताया कि प्रिंस खान अपने परिवार के साथ अलग स्थान पर रहता है और उसकी स्त्री मित्र अलग स्थान पर रहती है. दोनों स्थानों का खर्च प्रिंस खान ही उठाता है. वहीं पुलिस अब उसकी स्त्री मित्र की कुंडली निकाल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: प्रिंस की स्त्री मित्र ने भी दुबई में बनाया अपना ठिकाना appeared first on Naya Vichar.