बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जलछाजन रोड पानी टंकी भेलाटांड़ के पास स्थित पान मसाला गोदाम में गुरुवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने गोदाम में कार्यरत कर्मचारी को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये लूट लिया. इस संबंध में गोदाम संचालक वर्णपुर (पश्चिम बंगाल) निवासी बजरंग अग्रवाल ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि अपराधी गेट तोड़कर गोदाम में घुसे और कर्मचारी को बंधक बनाकर अलमारी में रखे ब्रिकी के 10 लाख रुपये लूट लिये. गोदाम में कार्यरत कर्मचारी मनोहर कुमार ने बताया कि मालिक के आदेश पर पान मसाला ग्राहकों को देते थे. फिर ब्रिकी के रुपये अलमारी में रख देते थे. मालिक समय-समय पर आकर रखे रुपये लेकर चले जाते थे. बताया कि घटना की रात वह खाना खाकर गोदाम में सो रहा था. इस दौरान चार हथियारबंद अपराधी मुख्य गेट को तोड़कर गोदाम के अंदर घुसे. फिर सिर पर हथियार सटाकर उसका हाथ-पैर बांधकर लिटा दिया और पॉकेट की जेब से अलमारी की चाबी निकाल ली और रुपये निकालकर चलते बने. सभी अपराधी आपस में खोरठा में बातचीत कर रहे थे. जाते-जाते धमकी दी कि शोर करोगे, तो गोली मार देंगे. पुलिस गोदाम के कर्मचारी मनोहर कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : बरवाअड्डा में पान मसाला गोदाम के कर्मी को बंधक बना 10 लाख रुपये लूटे appeared first on Naya Vichar.