Dhanbad News : पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत मोहलीडीह स्थित नीलकंठ बाबा मंदिर में बुधवार की रात कथा सुनने जा रही तीन युवतियों को पूर्वी टुंडी के जमादार (एएसआइ) चिरंजीव रक्षित ने मैरानवाटांड़ के पास अपनी बाइक संख्या जेएच 10 सीवाइ 7108 से धक्का मार दिया. उससे खुशबू कुमारी (20 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो घायल हो गयीं. घायलों में एक नोमी राय (25) की स्थिति गंभीर है. उसे एसएनएमएमसीएच से रिम्स रांची रेफर किया गया है. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ थाना के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. वे जमादार पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग कर रहे थे.
कैसे घटी घटना
बताया जाता है कि बुधवार की रात लगभग दस बजे कुछ स्त्रीएं एवं शिशु मोहलीडीह में चल रहे पांच दिवसीय महायज्ञ की कथा सुनने जा रहे थे. मैरानवाटांड़ की ओर से अपनी बाइक से एएसएआइ चिरंजीव रक्षित एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ घोषालडीह स्थित थाना लौट रहे थे. उसी दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित होकर स्त्रीओं की टोली में घुस गयी, जिससे युवतियां घायल हो गयीं. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानेदार रवि कुमार ने अपने वाहन से घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा. घायलों में मैरानवाटांड़ की खुशबू कुमारी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मैरानवाटांड़ की ही एक अन्य युवती नोमी राय को धनबाद से रिम्स रांची रेफर कर दिया गया, जबकि एक अन्य युवती का एसएनएमएमसीएच से प्राथमिक इलाज के बाद घर लाया गया.
मुआवजा के आश्वासन पर माने ग्रामीण
इधर, गुरुवार कोआक्रोशित ग्रामीण थाना घेराव करने पहुंचे, लेकिन थानेदार की सूझबूझ से माहौल बिगड़ने से बचा और प्रबुद्ध ग्रामीणों संग वार्ता कर मामले को सलटाया. कुछ घंटों बाद आक्रोशित ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम के बाद सीधे थाना लेकर पहुंच गये और थाने के मुख्य द्वार पर शव के साथ धरना पर बैठ गये. ग्रामीण आरोपी पुलिसकर्मी को थाना से हटाते हुए उसपर कार्रवाई करने एवं मृत युवती के स्वजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये. काफी देर हंगामा होने के बाद पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, थानेदार रवि कुमार, पुलिस निरीक्षक साजिद हुसैन ने ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की और शव के दाह संस्कार के लिए तत्काल अपने स्तर से आर्थिक सहयोग किया तथा प्रशासनी प्रावधान के अनुसार आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. रिम्स में इलाजरत युवती के इलाज पर होने वाले खर्च भी मुहैया कराने का आश्वासन दिया. थानेदार ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पुलिसकर्मी चिरंजीव रक्षित को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. प्रशासन के साथ वार्ता करने में मुख्य रूप से रामप्रसाद सिंह, मधुसूदन राय, प्राण किशोर राय, कामेश्वर राय, गंगाधर राय, श्याम किशुन राय, संतोष राय, आनंद राय, चंद्रमोहन राय, आशा राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : बाइक सवार जमादार ने युवतियों को मारा धक्का, एक की मौत, दो घायल, थाना में हंगामा appeared first on Naya Vichar.