धनबाद.
धनबाद थाना के पीछे हीरापुर बिजली सब डिवीजन कार्यालय परिसर में जीएम आवास से सटे एरिया बोर्ड के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) में सोमवार की रात करीब नौ बजे आग लग गयी. आग लगते ही वर्कशॉप से धुआं निकलने लगा. लोगों की नजर पड़ी तो बिजली विभाग के अधिकारियों व धनबाद थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर कुछ मिनट के अंदर ही फायर बिग्रेड की टीम तीन दमकल के साथ पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लगभग ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया ज सका. अगलगी की वजह स्पष्ट नहीं है. थंडरिंग भी इसकी एक वजह हो सकती है.
आग से मच गई अफरातफरी
सोमवार की शाम पांच बजे कर्मचारी काम समाप्त कर घर चले गये थे. वहां सुरक्षा में कुछ गार्ड तैनात थे. रात लगभग नौ बजे टीआरडब्ल्यू के अंदर से अचानक आग की लपटें उठने लगी. गार्ड व आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी. उसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयीं. आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गयी. इस बीच तेज बारिश भी शुरू हो गयी. आसपास क्वार्टरों में रहने वाले कुछ लोग अपने घर से बाहर निकल गये.
अग्निशमन के कर्मचारियों को करनी पड़ी मशक्कत
अग्निशमन के कर्मचारी पहले तीन गाड़ियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. लगभग एक घंटे तक मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस बीच वहां रखे ट्रांसफर्मर, बिजली के तार, तेल और कई उपकरण में आग लग गयी थी. जिसके बाद दोबारा दमकल वाहनों को बुलाया गया और कर्मचारी किसी तरह अंदर जाकर आग पर काबू पाने के उपाय करते दिखे. इस दौरान कुल छह दमकल की गाड़ियों को लगाया गया जिसमें एक सिंदरी हर्ल से मंगवाया गया था. रात साढ़े 11 बजे आग पर काबू पाया जा सका. आस-पास के लोग छाता लेकर पहुंचे और राहत काम शुरू किया गया. हालांकि कई कर्मचारी बारिश में भींगते हुए देर रात तक बुझाने में जुटे रहे.
आग से नुकसान का आज होगा आकलन
बताया जाता है कि वर्कशॉप में जिस स्थान पर स्क्रैप रहता है उधर ही आग लगी है. जिससे पुराने सामने के अलावा तेल जल कर राख हो गये हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग के कई अधिकारी भी पहुंच गये थे. जिन्होंने बताया कि पुराने और स्कैप में आग लगी है इससे विभाग को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. मंगलवार को इसका सही आंकलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: बिजली विभाग के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान appeared first on Naya Vichar.