Dhanbad News: कुसुंडा रेलवे फाटक के पास विभागीय कार्यों के लिए मापी करने गये कुसुंडा एरिया के असैनिक विभाग की टीम पर मंगलवार शाम चार बजे 15-20 स्थानीय युवकों ने गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान एरिया सिविल इंजीनियर अमिया आभास सहित सिविल विभाग के रोहित कुमार (एमटी), सुरेंद्र कुमार (ईए), शुभम कुमार (एएम सिविल), दो ओवरसियर मनीष दास व शंकर महतो, प्रशिक्षु राजाराम मुर्मू की पिटाई की और दो महंगे मोबाइल छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में कुसुंडा एरिया प्रबंधन की ओर से बुधवार को एजीएम हाफिजुल कुरैशी ने केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज कराया. इस घटना में घायल एरिया सिविल इंजीनियर अमिया आभास व रोहित कुमार को सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की लिखित शिकायत असैनिक विभाग की ओर से कुसुंडा जीएम से की गयी है. बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय से जीएम सिविल अशोक कुमार के नेतृत्व में अधिकारी कुसुंडा एरिया पहुंचे और कुसुंडा जीएम प्रणव दास से मिलकर जानकारी ली. पीड़ित अन्य अधिकारियों से भी बात की. इधर सीएमओएआइ अध्यक्ष एके सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने इस घटना का विरोध जताया है. अधिकारियों ने जिले के वरीय अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई करने की मांग करने की बात कही है. मामले में केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने कहा कि छापेमारी के क्रम में दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: बीसीसीएल अधिकारियों से मारपीट, मामला दर्ज appeared first on Naya Vichar.