बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में सोमवार को समारोह आयोजित कर रिटायर 13 अधिकारियों व कोयला भवन से रिटायर्ड कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि कंपनी की सफलता कर्मियों की समर्पण, मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है. उन्होंने रिटायर्ड कर्मियों को बीसीसीएल के गौरवशाली इतिहास का अटूट हिस्सा बताया. उन्होंने रिटायर्ड कर्मियों व अधिकारियों को अंग-वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया.
संचित धन समझदारी से खर्च करने की सलाह :
बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह व निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल ने भी रिटायर्ड कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही अपने संचित धन का उपयोग समझदारी के साथ खर्च करने की सलाह दी. बीसीसीएल से रिटायर्ड होने वाले अधिकारियों में महाप्रबंधक (खनन) कैलाश कुमार, मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) सत्य प्रिय रॉय, मुख्य प्रबंधक (विधि एवं यांत्रिक) जय प्रकाश प्रसाद, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शर्मिष्ठा घोष, मुख्य प्रबंधक (खनन) सहदेब माजी सहित कुल 13 अधिकारी शामिल है. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक मंडल के अलावा विभिन्न यूनियन प्रतिनिधि, सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के परिजन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. इसमें सीएमओएआइ के एके सिंह व यूनियन प्रतिनिधियों में कुश कुमार सिंह, आशीष सिंह, दरोगा महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : बीसीसीएल से 13 अधिकारी हुए रिटायर्ड appeared first on Naya Vichar.