Dhanbad news: महाकुंभ जाने के लिए रविवार को धनबाद स्टेशन में यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी . धनबाद स्टेशन के बाहर से लेकर प्लेटफार्म तक यात्री ट्रेन का इंतजार करते दिखे. भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से रात 9:00 बजे कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई. 9:20 बजे ट्रेन को प्लेटफाॅर्म पर लगा दिया गया. ट्रेन को 09:50 बजे धनबाद स्टेशन से रवाना किया गया.
आरपीएफ और स्कॉउट एंड गाइड की टीम रही तैनात :
स्टेशन पर उमड़ी भीड़ को लेकर आरपीएफ तथा स्कॉट एंड गाइड गाइड की टीम मौजूद रही. स्पेशल ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर आने के पहले से ही आरपीएफ की टीम लगातार अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को जानकारी दे रही थी. ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर पहुंचते ही लोगों में उसमें सवार होने की होड़ मच गई. स्पेशल ट्रेन पूरी तरह फुल होकर धनबाद से रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad news: भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रात 9.50 बजे चलायी कुंभ स्पेशल ट्रेन appeared first on Naya Vichar.