धनबाद.
मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर का काम शुरू करने के लिए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बुधवार को गुलजारबाग के 200 परिवारों को नोटिस देकर उन्हें एक सप्ताह में झोपड़ियां हटाने का निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व मंगलवार को बाइपास के 93 दुकान-मकान मालिकों को नोटिस दिया गया था. अंचल कार्यालय ने नोटिस जारी किया है.
स्त्रीओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया
इधर, नोटिस के विरोध में गुलजारबाग की स्त्रीओं ने बुधवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि गत 40 साल से 200 परिवार यहां रह रहे हैं. अचानक उन्हें हटाने का फरमान जारी कर दिया किया गया. आखिर वे लोग कहां जायेंगे. जब तक अन्यत्र नहीं बसाया जाता है, वे लोग यहां से नहीं हटेंगे. पूर्व वार्ड पार्षद मो निसार आलम ने कहा कि अंचलाधिकारी से बात हुई है. गुलजारबाग में एक एकड़ प्रशासनी जमीन है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें बसाया जायेगा.
,
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर निर्माण को ले गुलजारबाग के 200 लोगों को थमाया नोटिस appeared first on Naya Vichar.