Dhanbad News: अग्रोहा नरेश महाराजा अग्रसेन जी की 5150वीं जयंती पर मारवाड़ी सम्मेलन झरिया की ओर से रविवार को झरिया श्याम मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा झरिया लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, चार नंबर , धर्मशाला रोड होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पहुंची. शोभा यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान अग्रसेन महाराज के जयकारों से झरिया शहर गूंज उठा.
नाचते-झूमते चल रहे थे श्रद्धालु
शोभा यात्रा में शामिल स्त्री-पुरुष श्रद्धालु भक्ति भजनों पर नाचते-झूमते चल रहे थे. यात्रा में कई झांकियां भी शामिल थीं. इसमें झारखंड की संस्कृति, राजस्थान की संस्कृति, महाराष्ट्र में गणेश वंदना की झलक झांकी में दिखी. महाराजा अग्रसेन और उनके 18 पुत्रों की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से संचालित स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थी वाद्य यंत्र के साथ चल रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी सम्मेलन झरिया अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने अग्रसेन जी की पूजन कर की. रामगढ़ की 22 सदस्यीय बरसात ग्रुप पार्टी की धून ने लोगों का मन मोह लिया. लोग घरों से निकल कर शोभा यात्रा और झांकियों का आनंद लिया.
इनकी रही भागीदारी :
मौके पर राजकुमार अग्रवाल, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डॉ ओपी अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद गोयनका, नथमल अग्रवाल, सीए दीपक अग्रवाल, ललित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रमोद जालूका, ललित कटेसरिया, अरुण बंसल, जगदीश तुलस्यान, रमेश रिटोलिया, महेश जालूका, गणेश अग्रवाल, रघुवीर गोयल, अजय भरतिया, सत्यनारायण भोजगढिया, ओम प्रकाश बजाज, बसंत गोयल, अनिल खरकिया, अनिल खेमका, नरेश अग्रवाल, कृष्णकांत अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, चंद्र प्रकाश चौंखानी, विनोद अग्रवाल, विनोद मोदी, अंकुर अग्रवाल, शिव शंकर खंडेलवाल, अशोक दारूका, शिवकुमार अग्रवाल, अजय अग्रवाल, चंद्र प्रकाश चौखनी, कृष्ण कुमार शंघाई, मीनू गोयल, किरण अग्रवाल, जया अग्रवाल, शीला चौखानी, सुमन अग्रवाल, किरण खरकिया, बीना अग्रवाल, नीता अग्रवाल, दिनेश शर्मा आदि थे.
जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा
शोभा यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं के ऊपर फूलों की बारिश की गयी. सत्यनारायण मंदिर, रानी सती मंदिर, मातृ सदन झरिया व विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेय व शरबत की व्यवस्था की गयी थी.
राजस्थानी परिधानों में शामिल हुईं स्त्रीएं
शोभा यात्रा में काफी संख्या में स्त्रीएं राजस्थानी परिधान में हाथों में पारंपरिक शस्त्र तलवार लेकर चल रही थीं. शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की झांकी, भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव आदि की झांकी शामिल थी. बालिका विद्या मंदिर द्वारा गणपति की झांकी बनाकर नृत्य प्रस्तुत किया गया. स्त्री महाविद्यालय द्वारा महाराष्ट्र की सबसे प्रमुख गणेश उत्सव की झांकी बनाकर राजस्थानी और महराष्ट्र के गुड्डी परिवार का नृत्य प्रस्तुत किया गया. मातृ सदन झरिया की ओर से स्त्रीओं की स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी झांकी निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर निकली शोभा यात्रा appeared first on Naya Vichar.